RAJASTHAN

बीएसएफ की महत्वपूर्ण पहल : ड्यूटी के साथ सिविक एक्शन प्रोग्राम

बीएसएफ की महत्वपूर्ण पहल : ड्यूटी के साथ सिविक एक्शन प्रोग्राम

बीकानेर, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । देश की सीमाओं की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल अपनी ड्यूटी के साथ साथ सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए समय समय पर सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित करती रहती है।

इसी कड़ी में बुधवार काे उपमहानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर अजय लूथरा की उपस्थिति में कमांडेंट 124 वी वाहिनी संजय तिवारी के नेतृत्व में सीमावर्ती क्षेत्र के गांव भूरासर में एक फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों को फ्री मेडिकल दवाइयां उपलब्ध करवाना और सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के दिलों में सौहार्दपूर्ण भावना को बढ़ावा देना था।

डॉक्टर शिवराज सिंह पीएचसी गोडू और डॉक्टर महेंद्र जानी सीएचसी बरसलपुर और सीमा सुरक्षा बल की मेडिकल टीम के द्वारा लोगों का मेडिकल चैक अप किया गया और आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया।

उपमहानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर लूथरा ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल हर परिस्थिति में सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों के साथ खड़ी हैं और उसी कड़ी में आज लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए इस मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है।

इस कार्यक्रम के दौरान आर एस पिलानिया द्वितीय कमान अधिकारी, विद्याधर गोदारा सहायक कमांडेंट, आस पास के गांवों के सरपंच, सीमा सुरक्षा बल के जवान भी उपस्थित रहे।

गांव के सरपंच तथा अन्य मौजूद लोगों ने सीमा सुरक्षा बल की इस पहल की सराहना की और बीएसएफ के इस सामाजिक योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया और इस प्रकार की पहल को भविष्य में भी जारी रखने का आग्रह किया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top