Assam

कलाईन में गहरी खाई में गाड़ी गिरने से तीन की मौत

मेघालय के कलाईन में गहरी खाई में गाड़ी गिरने से तीन लोगों की हुई मौत से संबंधित तस्वीर।

कलाईन (मेघालय), 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । मंगलवार रात कलाईन के रताचेरा गेट के पास एक भयानक हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

गुवाहाटी से आइजोल जा रही एक सूमो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से गिरकर गहरी खाई में गिर गई। वाहन के चालक जबीर हुसैन चौधरी, जो सोनाबारीघाट पार्ट-2 के निवासी थे, और दो अन्य यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायल यात्रियों को तुरंत उमलिंग अस्पताल, मेघालय, ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

सीमा सुरक्षा बल के जवानों और स्थानीय पुलिस ने मिलकर बचाव कार्य किया। अधिकारियों ने मृतक यात्रियों की पहचान करने और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। हादसा असम और मेघालय को जोड़ने वाले इस खतरनाक सड़क मार्ग पर हुआ।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top