Bihar

लंबित मामलो का करे त्वरित निपटारा: डीआईजी

बैठक करते डीआईजी

पूर्वी चंपारण,15 जनवरी (Udaipur Kiran) । चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी हरकिशोर राय ने पुलिस कार्यो को बेहतर बनाने को लेकर मोतिहारी में समीक्षा बैठक की।

बैठक में एसपी स्वर्ण प्रभात के साथ सभी एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर और विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित थे।समीक्षा के दौरान डीआईजी राय ने सभी पुलिस पदाधिकारियो को लंबित मामलों के त्वरित निपटारे करने निर्देश देते कहा कि नये कानूनो के बारे में लोगो को जागरूक बनाने व उन्हे त्वतरित समाधान के साथ सुविधा प्रदान करने के लिए विभाग द्धारा व्यापक अभियान शुरू किया जायेगा।

उन्होने कहा कि पुलिसकर्मियों को मोबाइल और लैपटॉप दिये जा रहे हैं। ऐसे में जांच प्रक्रिया को गति प्रदान करते हुए निर्धारित समय सीमा में हर मामले का समाधान करें।इस दौरान उन्होने अधिकारियो से जनता में विश्वास जगाकर पुलिस की छवि सुधारने की दिशा में विशेष ध्यान देने जोर दिया।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top