Jharkhand

जिला परिषद अध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक , दिये  कई निर्देश

Lohardaga, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला परिषद की समीक्षा बैठक जिला परिषद सभागार में बुधवार को हुई। इसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी भगत ने की। मौके पर डीडीसी भुवनेश प्रताप सिंह सहित वरीय पदाधिकारी ,सांसद विधायक प्रतिनिधि एवं जिला परिषद बोर्ड के सदस्य उपस्थित थे।

समीक्षा बैठक के दौरान सभी विभागों से बारी-बारी से कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष ने कई दिशा-निर्देश दिये।

समीक्षा के दौरान लोहरदगा पीएचडी विभाग की शिकायत सामने आई। जिले में चल रहे हैं हर घर नल जल योजना में बड़ी लापरवाही बरती गई है एवं कार्यों को अधूरा भी छोड़ दिया गया है। वहीं जहां कार्य पूर्ण हो गए वहां त्रुटियों का भरमार है। इसे देखते हुए जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी भगत विभाग के कार्यपालक अभियंता को सख्त निर्देश देते हुए एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है।

समीक्षा बैठक में अन्य विभागों की लापरवाही सामने आई है यह चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि अन्य विभाग में भी त्रुटि सामने आए जहां हम लोगों ने संबंधित विभागों को एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड के माध्यम से जल कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर कैसे उतारा जाए इसकी भी योजना बनाई गई है और हर गांव क्षेत्र तक लोगों को लाभ पहुंचे इस पर हमारा लक्ष्य बरकरार है। बैठक में अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top