Bihar

संविधान व हर हिन्दुस्तानी की रक्षा के लिए राजनीति करते हैं राहुल गांधी : डॉ तारानंद सादा

कांग्रेस की बैठक

सहरसा, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को जिला के वरीय नेताओं की बैठक संयुक्त प्रेस वार्ता में बिहार प्रदेश के पर्यवेक्षक वंशमणि सिंह व डॉ तारानंद सादा ने संबोधित कर कहा कि संविधान व हिन्दुस्तानी की रक्षा के लिए राहुल राजनीति करते हैं।

उन्होंने कहा कि आगामी 18 जनवरी को कांग्रेस व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के पटना आगमन को लेकर आयोजित बापू सभागार एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम, पटना के विभिन्न कार्यक्रम में कांग्रेसजनों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला कांग्रेस कमिटी सहरसा में जिलाध्यक्ष, प्रखण्ड कॉंग्रेस अध्यक्षों एवं प्रमुख कॉग्रेस नेताओं से विचार-विमर्श किया।सहरसा जिला से सैकड़ों कार्यकर्तागण भाग लेंगे।नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार पटना आने पर प्रदेश के हर कार्यकर्ता उत्साहित हैं।

डॉक्टर सादा ने कहा कि संविधान व हर हिन्दुस्तानी की रक्षा के लिए कांग्रेस व राहुल गांधी राजनीति करते हैं। राहुल जी ने साफ शब्दों में कहा है कि संविधान की रक्षा व देश में किसी धर्म जाति के साथ हिंसा होगी तो कांग्रेस व उसके नेता खड़े रहेंगे। राहुल जी हर पीड़ित हिन्दुस्तानी और हिन्दुस्तान के करोड़ों-करोड़ जनता की आवाज बन चुके हैं।जो निर्भीकता पूर्वक लोकतंत्र और संविधान के रक्षार्थ संघर्षरत हैं ।चार हजार किलोमीटर की कश्मीर से कन्याकुमारी तक की राहुल जी की ऐतिहासिक यात्रा ने प्रेम भाईचारा की पार्टी की प्रतिबद्धता को स्थापित किया है । जब से विपक्ष के नेता बने देश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, पेपर लीक , अम्बानी अडानी,किसान , संविधान व अम्बेडकर के सम्मान आदि के मुद्दे पर मुखर रहें हैं। राहुल जी का पटना आगमन कांग्रेसी व आमजनों के लिए गौरव की बात है ।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top