डेहरी आन सोन, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) ।
शाहाबाद पुलिस प्रक्षेत्र के चारों जिलों रोहतास,भोजपुर,बक्सर व कैमूर में पांच दिनों के महासमकालीन आभियान में 7, 400 वारंट, इश्तहार व कुर्की जब्ती निष्पादित कर राज्य में एक रिकॉर्ड बनाया है।
डीआईजी डॉ सत्यप्रकाश के अनुसार 8 जनवरी से चले पांच दिनों के इस अभियान में भोजपुर जिला सबसे आगे रहा है । वहां 3,200 वारंट,कुर्की जब्ती व इश्तहार निष्पादित किए गए। वही रोहतास में 1900,कैमूर में 1300 व बक्सर जिले में 1000 निष्पादित किए गए।
उन्होंने बताया कि कैमूर जिले के मोहनिया अनुमंडल ने लंबित वारंटों का 88 ,भभुआ ने 75 , पीरो ने 45 व सासाराम अनुमंडल ने दस प्रतिशत वारंट निष्पादित किया है। उन्होंने बताया कि भोजपुर के सदर थाना ने 1200,पीरो व विक्रमगंज वारंटों के निष्पादन में अब्बल रहे है । उन्होंने कहा कि सभी एसडीपीओ को आगामी 16 जनवरी तक सभी लंबित वारंटों के निष्पादन का लक्ष्य दिया गया है ।वारंट निष्पादन में अब्बल रहे एसडीपीओ व थानाध्यक्षों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।वही कार्य में शिथिलता बरतने वाले पर कारवाई किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सभी एसडीपीओ को 17 जनवरी तक सभी वारंटों ,कुर्की व इश्तहार के शतप्रतिशत निष्पादन के प्रमाण पत्र देने होंगे।नहीं तो उनके विरुद्ध कारवाई की अनुशंसा की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा