HEADLINES

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को पीएमएलए कोर्ट से जमानत

पश्चिम बंगाल के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक

कोलकाता, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । कोलकाता की एक विशेष पीएमएलए अदालत ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को राशन वितरण घोटाले से जुड़े मामले में जमानत दे दी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इस मामले की जांच कर रहा है। अदालत ने मल्लिक को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी।

मल्लिक 2011 से 2021 तक राज्य के खाद्य और आपूर्ति मंत्री रहे। ईडी ने उन्हें 27 अक्टूबर 2023 को कोलकाता के साल्ट लेक स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के समय वह राज्य सरकार में वन मंत्री के पद पर थे।

विशेष पीएमएलए न्यायाधीश प्रसंता मुखर्जी ने मल्लिक को 50 हजार रुपये के बेल बॉन्ड और 25-25 हजार रुपये के दो जमानतदार पेश करने की शर्त पर जमानत दी।

मल्लिक के वकीलों ने दलील दी कि वह लंबे समय से हिरासत में हैं और जल्द मुकदमे की शुरुआत की भी संभावना नहीं है। दूसरी ओर, ईडी ने उनकी जमानत का विरोध करते हुए उन्हें इस मामले का मुख्य आरोपित बताया।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top