Madhya Pradesh

शिवपुरीः राज्यपाल ने ग्राम बूंढ़दा पहुंचकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व टुंडाराम गर्ग को अर्पित की पुष्पांजलि

राज्यपाल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व टुंडाराम गर्ग को अर्पित की पुष्पांजलि

शिवपुरी, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने बुधवार को शिवपुरी जिले के पोहरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम बूढ़दा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व टुंडाराम गर्ग की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को याद किया। इस दौरान उन्होंने पार्क में वृक्षारोपण भी किया और कहा कि सभी को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाना है, तभी हम आगे की पीढ़ी को अच्छा वातावरण दे सकेंगे।

इससे पहले राज्यपाल पटेल ग्राम बूढ़दा पहुंचे। यहां हेलीपैड पर ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद भारत सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, पोहरी कैलाश कुशवाह, पूर्व विधायक एवं राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव ने उनकी अगुवाई की, साथ ही पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। इस दौरान अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, वन मंडलाधिकारी सुधांशु यादव, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन भी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय टुंडाराम गर्ग बूढ़दा के कृषक परिवार से थे। स्वतंत्रता आंदोलन से प्रभावित होकर उन्होंने भी देश के स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया। लगातार अन्य लोगों को भी स्वतंत्रता के लिए जागृत करते रहे। उन्होंने स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात अपने ग्राम बूढ़दा जाकर निवास किया और वर्ष 1996 में उनका स्वर्गवास हो गया। वर्ष 2012 में भारत सरकार द्वारा उनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए स्वतंत्रता सेनानी घोषित किया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top