Delhi

केजरीवाल ने नई दिल्ली से किया नामांकन

केजरीवाल ने महिला शक्ति के साथ पदयात्रा कर नई दिल्ली से किया नामांकन

नई दिल्ली, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन से पहले वह अपने परिवार के साथ वाल्मीकि मंदिर और प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने माथा टेका और आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की समृद्धि, शांति और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इसके बाद वह आम आदमी पार्टी मुख्यालय पहुंचे, जहां से बड़ी संख्या में करीब डेढ़ किलोमीटर की पदयात्रा कर नामांकन दाखिल करने पहुंचे।

अरविंद केजरीवाल ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि दिल्ली की जनता इस बार भी काम की राजनीति को चुनेगी। पिछले 10 वर्षों में दिल्ली की जनता ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया, उसने मुझे पूरी लगन और सेवाभाव से काम करने की शक्ति और प्रेरणा दी है। इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और दोनों बेटा-बेटी के साथ उनकी बहन भी मौजूद रहीं। साथ ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन और सांसद डॉ. संदीप पाठक, दिल्ली की पूर्व मेयर शैली ओबेरॉय, विधायक राखी बिड़लान, प्रीति मेनन, पार्षद सारिका चौधरी समेत अन्य वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

केजरीवाल ने

नामांकन के उपरांत अपने संबोधन में दिल्ली की जनता से कहा कि आप सभी काम के लिए वोट दीजिएगा। एक तरफ काम करने वाली पार्टी है और एक तरफ दूसरी पार्टी है। केजरीवाल ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि 2015 और 2020 में दिल्ली की जनता ने हमारे उपर विश्वास दिया और आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत दिया। इस बार भी मैं उम्मीद करता हूं कि 2015 और 2020 की तरह ही दिल्ली के लोग विश्वास के साथ हमें वोट देंगे और उतना ही भारी बहुमत देंगे। हम एक पॉजिटिव कैंपेन चला रहे हैं। हम लोगों को बता रहे हैं कि पिछले 10 साल में हमने स्कूल, अस्पताल अच्छे किए। इलाज फ्री किया, मोहल्ला क्लीनिक बनाए। सड़कें ठीक कीं। बिजली 24 घंटे की, बिजली फ्री कर दी। पानी ठीक कर रहे हैं। महिलाओं के लिए बसों का किराया मुफ्त किया। अब महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली की हर महिला को 2100-2100 रुपये हर महीना देंगे। संजीवनी योजना लागू करके 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का सारा इलाज फ्री कराएंगे।

हमारे पास दिल्ली के लिए एक विजन है लेकिन भाजपा के पास न कोई मुख्यमंत्री चेहरा है और ना कोई लीडरशिप है और ना तो भाजपा यह बता रही है कि वह दिल्ली के लिए क्या करेगी? भाजपा यह भी नहीं बता रही है कि पिछले 10 साल में उन्होंने क्या किया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top