बहरमपुर, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का बैराज पर बुधवार सुबह चलती गाड़ी में आग लगने से बैराज पर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
सूत्रों के अनुसार, बुधवार सुबह मालदा से जंगीपुर की ओर जाते समय फरक्का बैराज के लॉकगेट संख्या 108 के पास वाहन में आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
खबर लिखे जाने तक आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया था। घटना की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा