Bihar

4 ट्रकों से 56 मवेशी बरामद, 8 तस्कर गिरफ्तार, हरियाणा से ले जा रहे थे असम

4 ट्रकों से 56 मवेशी बरामद, 8 तस्कर गिरफ्तार, हरियाणा से ले जा रहे थे असम

किशनगंज,15जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के कुर्लीकोट पुलिस ने मवेशी तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने NH-327E पर वाहन जांच अभियान के दौरान चार ट्रकों से 56 मवेशियों को बरामद किया। इस कार्रवाई में 39 गाय, एक सांड और 26 बछड़ों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया। कुर्लीकोट थानाध्यक्ष सिद्धार्थ दुबे के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में चार चालक और चार सह-चालक को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला कि तस्कर इन मवेशियों को हरियाणा के करनाल जिले से असम ले जा रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि बरामद किए गए सभी मवेशियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। जिसके बाद उन्हें जिम्मेनामा पर किसी सक्षम व्यक्ति को सौंपा जाएगा।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top