West Bengal

लालगोला में चार बांग्लादेशी गिरफ्तार

Arrested Bangladeshis

मुर्शिदाबाद, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुर्शिदाबाद जिले के लालगोला के भवानीपुर चौराहा इलाके में पुलिस ने चार बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार खैरुल और मोइन अली बांग्लादेश के राजशाही जिले के गोदागरी थाना क्षेत्र के निवासी हैं और असदुल शेख और इमदादुल शेख बांग्लादेश के चपई-नवाबगंज के निवासी हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वे इलाके में संदिग्ध रूप से घूम रहे थे। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो पता चला कि वे सभी बांग्लादेशी नागरिक हैं। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्तियों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। बुधवार को रिमांड के आवेदन के साथ पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश किया।

पुलिस का अनुमान है कि ये सभी दूसरे राज्य में काम करते थे। वापस लौटने के लिए सीमावर्ती इलाके में घूम रहे थे। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वे भारत में कैसे घुसे।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top