HimachalPradesh

विधानसभा अध्यक्ष 85वें पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में होंगे शामिल

शिमला, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया आगामी 20 और 21 जनवरी को बिहार की राजधानी पटना में आयोजित होने वाले 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में भाग लेंगे। पठानिया 16 जनवरी को चंबा से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे और 17 व 18 जनवरी को वहां देश के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह 19 जनवरी को नई दिल्ली से वायु मार्ग द्वारा पटना के लिए रवाना होंगे।

इस सम्मेलन में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पीठासीन और उप-पीठासीन अधिकारी हिस्सा लेंगे। जिन राज्यों में विधान परिषद का प्रावधान है, वहां के सभापति और उप-सभापति भी इस सम्मेलन में भाग लेंगे।

सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उप-सभापति डॉ. हरिवंश, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। वे सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार और विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा भी सम्मेलन में भाग लेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top