HimachalPradesh

निर्माणाधीन मकान की छत पर गिरी कार, चालक की मौत

Accident

शिमला, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । ठियोग में मंगलवार रात एक कार अनियंत्रित होकर निर्माणधीन मकान की छत पर जा गिरी। कोर्ट कॉलोनी में हुए इस हादसे में कार चालक की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान 42 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र संत राम के रूप में हुई है और वह कोटखाई के कोकूनाला का रहने वाला था।

जानकारी के अनुसार जनोग गांव निवासी संजू को संजीव शर्मा के फोन से घटना की सूचना मिली थी। जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि लाल रंग की अल्टो कार (एचप09ए-4808) उलटी स्थिति में निर्माणाधीन भवन की छत पर पड़ी थी और चालक मलबे पर गिरा हुआ था।

हादसे का पता लगते ही ठियोग पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक चालक दम तोड़ चुका था। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि चालक गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा जिसके चलते यह दुर्घटना हुई। ठियोग पुलिस ने जनोग निवासी संजू की शिकायत पर इस हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top