Chhattisgarh

पावर ब्लाक के कारण नाै पैसेंजर व मेमू ट्रेनें 16 से 19 जनवरी तक रद्द

चार  दिनों तक रद्द रहेगी पैसेंजर ट्रेनें ,फाइल फोटो

रायपुर, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) ।रायपुर रेल मंडल में बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन में 16 से 19 जनवरी तक पावर ब्लाक के कारण 9 पैसेंजर व मेमू ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।साथ ही दो गाड़ियां गंतव्य से पहले रोक दी जाएगी।

रायपुर रेल मंडल द्वारा आज बुधवार काे जारी की गई सूचना के अनुसार रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने की वजह से यह पावर ब्लॉक किया गया है। इस दौरान रायपुर रेल मंडल के बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए गर्डर लॉन्चिंग का काम किया जाएगा। ट्रेनें रद्द होने से रायपुर से बिलासपुर, कोरबा, जूनागढ़ जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है।

रद्द की गई ट्रेनाें में 16 जनवरी को गाड़ी संख्या 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमु स्पेशल तथा गाड़ी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु स्पेशल रद्द रहेगी। इसी दिनांक को गाड़ी संख्या 68733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु स्पेशल रद्द कर दी गई है। 16 एवं 17 जनवरी को गाड़ी संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। 17 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द की गई है। वहीं 18 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल तथा गाड़ी संख्या 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द की गई है। इसी तरह 19 जनवरी को गाड़ी संख्या 58208 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल तथा गाड़ी संख्या 58280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। जबकि 16 जनवरी को गाड़ी संख्या 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमु स्पेशल बिलासपुर-गोंदिया-बिलासपुर के मध्य रद्द कर दी गई है ।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top