नई दिल्ली, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । बिहार और मणिपुर के नवनियुक्त राज्यपालों ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल का कार्यभार संभालने के बाद यह राज्यपालों की राष्ट्रपति से पहली मुलाकात थी।
राष्ट्रपति भवन ने नवनियुक्त राज्यपालों की राष्ट्रपति से भेंट की तस्वीरें जारी करते हुए बताया कि बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुर्मु से मुलाकात की।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष दिसंबर में पांच राज्यों में राज्यपालों की नियुक्तियां और फेरबदल किया गया था। इसमें पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को मणिपुर का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया था। वहीं केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार भेजा गया था।
———–
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार