HEADLINES

मणिपुर में बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक बरामद

मणिपुर में बरामद भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटकों की तस्वीर।
मणिपुर में बरामद भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटकों की तस्वीर।

इंफाल, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । मणिपुर में अलग-अलग अभियानों में व्यापक पैमाने पर हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए। पुलिस ने बुधवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने कांगपोकपी जिले के संवेदनशील इलाकों में तलाशी और क्षेत्र वर्चस्व अभियान चलाया। न्यू कैथेलमांबी थाना क्षेत्र के ज़ीरो प्वाइंट-पी1 रेलवे टनल रोड (सीओबी कोटलेन से 6 किलोमीटर उत्तर) में तलाशी के दौरान दो 9 मिमी सीएमजी और दो मैगजीन, दो देसी सिंगल बैरल राइफल, एक नंबर 36 हैंड ग्रेनेड तथा एक मोटरोला (बाओफेंग) बरामद किया गया।

एक अन्य अभियान में फेयेंग रिज (फ्रीडम हिल और फेयेंग गांव के बीच) में दो बोल्ट एक्शन राइफल, तीन 9 मिमी पिस्टल, एक 0.32 पिस्टल, एक अन्य पिस्टल, तीन नंबर 36 हैंड ग्रेनेड, चार इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, तीन डेटोनेटर (नंबर 36 ग्रेनेड), दो .38 मिमी जिंदा राउंड, चार 0.22एमएम जिंदा राउंड, चार 9 मिमी जिंदा राउंड, दो टीयर स्मोक शेल (एसआर), एक गैस गन शेल, एक टीयर स्मोक (एलआर) तथा एक बाओफेंग रेडियो सेट बरामद किया गया। सभी बरामद वस्तुओं को आगे की जांच के लिए अधिकारियों को सौंप दिया गया ।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top