भाेपाल, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । आज बुधवार काे थल सेना दिवस है। हर साल देश में 15 जनवरी का दिन भार
थल सेना दिवस के ताैर पर
मनाया जाता है। इस बार 15 जनवरी को इंडियन आर्मी 77वां सेना दिवस मना रही है। मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने “थल सेवा दिवस” के अवसर पर अपने अदम्य साहस और अद्भुत पराक्रम से मातृभूमि की रक्षा में सदैव तत्पर रहने वाले भारतीय सेवा के सभी वीर जवानों को शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा थल सेना दिवस पर सभी भारतीय सैनिकों के साहस, शौर्य और पराक्रम को कोटि-कोटि नमन करता हूँ।
यह दिन भारतीय सेना की वीरता से परिपूर्ण गाथाओं और कर्तव्यनिष्ठा पर गर्व और सम्मान करने का दिन है। मातृभूमि की रक्षा के प्रति हमारे जवानों की निःस्वार्थ सेवा और समर्पण पर सभी देशवासियो को गर्व है।
जय हिन्द।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे