नई दिल्ली, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली एनसीआर से वाहन चोरी करने वाले गिरोह का उत्तर-पूर्वी जिला के एएटीएस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस संबंध में चार नाबालिग समेत कुल 10 आरोपितों को पकड़ा है। आरोपितों के पास से 16 दोपहिया बरामद किए गए हैं। नाबालिग वाहन चोरी करने के बाद मौजमस्ती करते थे। बाद में इनको रिसीवर को बेच देते थे। रिसीवर भी ठीक-ठाक ग्राहक देखकर इनको आगे बेच देते थे। पुलिस पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपितों ने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया। पकड़े गए चारों नाबालिग अलग-अलग कक्षाओं में पढ़ते हैं, इनके परिजनों को पता भी नहीं था कि यह वाहन चोरी कर रहे हैं।
उत्तर-पूर्वी जिले के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि पिछले काफी दिनों से जिले में लगातार वाहन चोरी हो रहे थे। इंस्पेक्टर योगेश वशिष्ठ के नेतृत्व में एएटीएस की टीम वाहन चालकों का सुराग जुटाने मे लगी थी। इस बीच सूचना के बाद मीत नगर फ्लाईओवर पर पिकेट लगा दी गई। पुलिस ने दो बाइक पर सवार चार लड़कों को जांच के लिए रोका।
इनसे बाइक के पेपर मांगे गए तो यह पेश नहीं कर पाए। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि दोनों बाइक चोरी है। पुलिस ने मौके से अनुज (20) व तीन नाबालिगों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान इन लोगों ने 20-25 दोपहिया वाहन चोरी करने की बात स्वीकार की। अनुज की निशानदेही पर पांच बाइक और बरामद हुई।
अनुज से पूछताछ के बाद पुलिस ने दिनेश सिंह (27) और राहुल (34) को गिरफ्तार कर पांच और बाइक बरामद कीं। इसके बाद आतिश (19), सोनू उर्फ सन्नी (22) और तरुन कुमार (22) व एक नाबालिग को दबोच लिया। इनके पास से चार वाहनों को और बरामद कर लिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी