Madhya Pradesh

मंदसौरः जिला चिकित्सालय में विधायक सुविधा केंद्र का शुभारंभ हुआ

जिला चिकित्सालय में विधायक सुविधा केंद्र का शुभारंभ हुआ

मंदसौर, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । आम आदमी की सेवा के प्रकल्प को जारी रखते हुए मंगलवार को जिला चिकित्सालय में विधायक सेवा केंद्र का शुभारंभ विधायक विपिन जैन ने किया। इस सुविधा केंद्र के शुभारंभ हो जाने से दूर दराज से आने वाले मरीजों के साथ परिजनों को कंबल,गादी,तकिया व चटाई निशुल्क उपलब्ध हो सकेगी।

इस अवसर पर विधायक विपिन जैन ने कहा कि जिला चिकित्सालय में बड़ी संख्या में पूरे जिले व आस पास से मरीजो के साथ परिजन दूर दराज से इलाज के लिए आते हे और आने वाले अटेंडर को भरी ठंड में किराए के बिस्तर शुल्क दे कर लाने पढ़ते हे और जमीन पर सोना पड़ता था । सो अब विधायक सुविधा केंद्र शुरू होने से मरीज के साथ आने वाले परिजनों को निशुल्क कंबल,तकिया, गादी,चटाई आदि निशुल्क उपलब्ध हो सकेगी ।

विधायक जैन ने आगे कहा कि इस समस्या के बारे में काफी समय से लोगों से व मीडिया में छपी खबरों के माध्यम से जानकारी मिल रही थी । अब इस सेवा केंद्र के जिला चिकित्सालय में खुल जाने पर अब मरीजों व साथ आने वाले परिजन को इस समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा । यह व्यवस्था पूरी तरह निशुल्क है । ऐसा ही सेवा का प्रकल्प आगे भी जारी रहेगा ।

इस शुभारंभ अवसर पर मंदसौर सिविल सर्जन डॉक्टर डी.के. शर्मा,, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव सोमिल नाहटा, मनोहर नाहटा आदि इस अवसर पर उपस्थित थे ।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top