Madhya Pradesh

जेपी अस्पताल में मिलेगी एमआरआई सुविधा, उप मुख्यमंत्री शुक्ल बुधवार को करेंगे शुभारंभ

एमआरआई सुविधा

– सीजीएचएस दरों से 30 प्रतिशत से भी कम दरों पर मिलेगी जांच की सुविधा

भोपाल, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल के जयप्रकाश नारायण (जेपी) चिकित्सालय को एमआईरआई की सुविधा मिलने जा रही है। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल बुधवार, 15 जनवरी को जेपी चिकित्सालय में एमआरआई मशीन का शुभारंभ करेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी अंकुश मिश्रा ने बताया कि जयप्रकाश चिकित्सालय में 1.5 टेस्ला एमआरआई जाँच की यह सुविधा लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत कृस्ना डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड के माध्यम से उपलब्ध कराई जायेगी। यहाँ मरीजों को सेन्ट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (सीजीएचएस) दरों से 30 प्रतिशत से भी कम दरों पर जांच की सुविधा प्रदान की जाएगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top