Jammu & Kashmir

खजुरिया बिरादरी की वार्षिक मेल बाग-ए-बाहु में धूमधाम से आयोजित

खजुरिया बिरादरी की वार्षिक मेल बाग-ए-बाहु में धूमधाम से आयोजित

जम्मू, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । खजुरिया बिरादरी का वार्षिक मेल धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ बाग-ए-बाहु, जम्मू स्थित देवस्थान बाबा अंबो के परिसर में आयोजित किया गया। इस आयोजन में उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों से करीब 30,000 भक्तों ने भाग लिया और कुलदेवता श्री बाबा अंबो जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे हवन से हुई, जो 9 बजे पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं के लिए बाबा अंबो स्मारक समिति द्वारा विशेष प्रतिभोज का आयोजन भी किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने देवस्थान में अपनी उपस्थिति दर्ज की और कुलदेवता से जम्मू-कश्मीर और पूरे देश की शांति व समृद्धि के लिए प्रार्थना की। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी अशोक खजूरिया, एनएमसी अध्यक्ष सुभाष शास्त्री, डोगरा ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, पूर्व डीसी सांबा बी.एस. जम्वाल, वरिष्ठ राजनेता पवन खजूरिया सहित कई धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे।

स्मारक समिति के पदाधिकारियों में अध्यक्ष अजीत खजूरिया, उपाध्यक्ष सुदर्शन खजूरिया, महासचिव अनिल खजूरिया सहित अन्य सदस्यों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मेल के दौरान स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जहां जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं।

भक्तों ने इस भव्य आयोजन की प्रशंसा की और इसे खजुरिया बिरादरी के एकता और समर्पण का प्रतीक बताया। आयोजकों ने भविष्य में भी इसी प्रकार के उत्साह के साथ मेल का आयोजन करने का संकल्प लिया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top