हल्द्वानी, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार ललित जोशी ने मंगलवार को रानीबाग सहित अन्य स्थानों पर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में निगम के नए क्षेत्र विकास से वंचित है।
माघ मास भाईचारे, सामूहिकता और सादगी का प्रतीक है, जो समाज में स्नेह और सहयोग का संदेश देता है। इसके पश्चात ललित जोशी ने उत्तरायणी मेले की शोभायात्रा में भाग लिया। उन्होंने घुघुतिया त्यौहार की बधाई देते हुए कहा कि त्यौहार हमारी सांस्कृतिक पहचान है। इसे संजोना और संवारना हमारी जिम्मेदारी है।
कांग्रेस के शासन में इस क्षेत्र का समग्र विकास हुआ था, लेकिन आज यह क्षेत्र नगर निगम में शामिल होने के बावजूद विकास से वंचित है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देते हुए समग्र कार्य किए जाएंगे।
इस अभियान में विधायक सुमित हृदयेश, जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल, आनंद कुरजवाल, रमा पांडेय, राहुल सोनकर, संजय साह, नवल बिष्ट, पवन साह, दीपक तिवारी और मोहन बुलाकोटी समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता