Jammu & Kashmir

जनता की समस्याओं के समाधान के लिए जसरोटिया ने पंचायत फोरलेन पश्चिम-बी में लगाया जनता दरबार

Jasrotia organised a public hearing in Panchayat Fourlane West-B to solve public problems

कठुआ 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजीव जसरोटिया ने मंगलवार को पंचायत फोरलेन पश्चिम-बी में आयोजित जन शिकायत शिविर में जनता की समस्याओं के समाधान के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता दोहराई। और समस्याओं को ध्यान से सुनने के बाद अधिकांश समस्याओं का तत्काल समाधान किया।

शिविर में राशन, शिक्षा, पेंशन, पीएचई, पीडीडी, राजस्व, बिजली, पानी की कमी, सड़क और अन्य विकास संबंधी विषयों के साथ-साथ व्यक्तिगत मुद्दों पर अपनी शिकायतें प्रस्तुत करने के लिए विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने भाग लिया। जसरोटिया ने प्रतिनिधिमंडलों की बात ध्यान से सुनी और उनकी अधिकांश समस्याओं का तत्काल समाधान किया। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि वे बाकी मुद्दों को भी संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाएंगे और जल्द ही उनका समाधान करेंगे। लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जम्मू-कश्मीर में परिवर्तनकारी बदलाव लाए हैं, जिससे यह सुनिश्चित हुआ है कि क्षेत्र के विकास और प्रगति से हर नागरिक को लाभ मिले।

जसरोटिया ने जोर देकर कहा कि भाजपा लोगों के दरवाजे तक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, चाहे वे शहरी या दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में रह रहे हों। आम जनता द्वारा रखे गए मुद्दों को सुनते हुए विधायक ने आश्वासन दि seया कि भाजपा का एकमात्र उद्देश्य लोगों की सेवा करना है क्योंकि यह पार्टी केवल एक राजनीतिक संगठन नहीं है बल्कि इसकी स्थापना एक जन आंदोलन के रूप में हुई है। जसरोटिया ने कहा कि भाजपा जम्मू क्षेत्र के लोगों की सच्ची प्रतिनिधि है और पार्टी बुनियादी सुविधाओं से संबंधित उनकी परेशानियों को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर मंडल प्रधान जसरोटा बलवंत सिंह, मंडल प्रधान डिंगा अंब दीपक शर्मा, सरपंच शिव देव, रवि अबरोल, गंधर्व सिंह, संजीव शर्मा, रणदीप सिंह, भजन सिंह, सेठू, मेजर सिंह, मघार जसरोटिया सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top