Bihar

समारोह में पत्रकारों एवं छायाकारों को किया गया सम्मानित

सम्मानित किए गए पत्रकार और छायाकार

भागलपुर, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । ईस्टन बिहार फोटो जर्नलिस्ट क्लब एवं पूर्वी बिहार प्रेस क्लब भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में कला केंद्र में मंगलवार को पत्रकार एवं फोटो जर्नलिस्ट सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के तमाम पत्रकार और छायाकारों को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक रूप से खिचड़ी के भोज का आयोजन किया गया।

मौके पर इस्टर्न बिहार फोटो जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष शशि शंकर एवं पूर्वी बिहार प्रेस क्लब भागलपुर के अध्यक्ष राजीव सिद्धार्थ ने पत्रकारों एवं फोटो जर्नलिस्टों को एकजुट होकर रहने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान शहर राजीव कांत मिश्र, डॉ प्रीति शेखर, उदय, कौशिक सहित शहर के समाज सेवी, बुद्धिजीवी और गणमान्य लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top