Uttrakhand

उत्तरायणी महोत्सव पर  नगर में निकली सांस्कृतिक शोभायात्रा

बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे सभी उमंग के साथ शोभा यात्रा में हुये शामिल

हल्द्वानी, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तरायणी मेले व मकर संक्रांति के पर पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच की ओर से मंगलवार को हल्द्वानी शहर में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने सड़कों के दोनों किनारे खड़े होकर पुष्पवर्षा के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया।

इस यात्रा में शहरवासियों ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया, जिसमें बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे सभी उमंग के साथ शामिल हुए। छोटे बच्चे पारंपरिक उद्घोष काले कौआ काले घुघुति माला खाले करते हुए सड़कों पर कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे।

शोभायात्रा की शुरुआत हीरा नगर स्थित पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच से हुई और यह यात्रा कालाढूंगी रोड से होते हुए प्रेम सिनेमा, स्टेशन रोड, रेलवे बाजार, नया बाजार, मीरा मार्ग, सिंधी चैराहा और कालाढूंगी चैराहा होते हुए पुनः उत्थान मंच पर समाप्त हुई।

हजारों की संख्या में लोग इस सांस्कृतिक जुलूस में शामिल हुए, जिससे कुमाऊं की सांस्कृतिक धारा का उत्सव और भी जीवंत हो उठा। शोभायात्रा में विभिन्न देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियों ने यात्रा को और भी रंगीन और आकर्षक बना दिया। खास तौर पर सीमांत बरपटिया (ज्येष्ठरा) जनजाति उत्थान समिति मुनस्यारी की झांकी ने सबका मन मोह लिया।

इस झांकी में नन्हें मुन्ने बच्चे ढोल-दमाऊ बजाते हुए जब सड़कों पर निकले, तो लोग उनकी बेजोड़ उत्साह और ऊर्जा को देख थिरकने को मजबूर हो गए।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top