Uttrakhand

कुष्ठ रोगियों एवं गरीबजनों की सहायता के लिए दवाइयां एवं राशन सामग्री प्रदान की

दवाइयां प्रदान करते हुए

हरिद्वार, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । बहादराबाद स्थित प्रिन्स पाइप्स एण्ड फिटिंग्स कंपनी द्वारा दिव्य प्रेम सेवा मिशन को कुष्ठ रोगियों एवं असहाय गरीबजनों हेतु निःशुल्क रूप से संचालित समिधा सेवार्थ चिकित्सालय को दवाइयां एवं राशन सामग्री का प्रदान की।

इस अवसर पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन के प्रशान्त खरे ने बताया कि प्रिन्स पाइप्स एण्ड फिटिंग्स के सहयोग से प्रत्येक वर्ष समिधा सेवार्थ चिकित्सालय हेतु दवाइयां एवं कपड़े प्रदान किए जाते हैं जिससे मरीजों को निःशुल्क दवा उपलब्ध कराने में सहयोग प्राप्त होता है।

इस अवसर पर प्रिन्स पाइप्स एण्ड फिटिंग्स के प्रबन्धक बृजेश परिहार, एच.आर. हेड चन्दर वर्मा, संजीव श्रीवास्तव, डॉ. संदीप मण्डोलिया तथा दिव्य प्रेम सेवा मिशन के सेवाकुंज प्रभारी विष्वास शर्मा, पृथ्वी, आदि कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top