दमोह, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रति मंगलवार को जन सुनवाई की जाती है। दमोह में इस बार जनसुनवाई के अवसर अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले लोगों के लिये विशेष रहा। मंगलवार को सभी को कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर तिल के लड्डु बंटवाये गये। ज्ञात हो कि मकर संक्राति का दिन और मंगलवार जनसुनवाई का दिन एक साथ होने पर कलेक्टर कोचर ने तिल के लड्डू वितरित करवाये। मकर संक्राति में तिल और गुड का विशेष महत्व बताया गया है इसलिये इसका सेवन करना और वितरित करने की परंपरा हजारों बर्ष प्राचीन है। कलेक्टर कोचर के द्वारा वितरित किये गये मंकर संक्राति पर तिल लड्डू की प्रसंशा आम जन करते देखे गये।
शस्त्र लायसेंस की समस्याओं को सुना-
जनसुनवाई में जहां आम जन की समस्याओं को सुना गया तो विशेष रूप शस्त्र लायसेंस की समस्याओं को सुना गया। ज्ञात हो कि प्रति मंगलवार किसी न किसी थीम के उपर समस्याओं को कलेक्टर कोचर सुनते हैं और उनका निराकरण करते है। आज उन्होने जनसुनवाई की थीम शस्त्र लायसेस रखी थी।
माता पिता का तलाक फिर विवाह और बेहसहारा बच्ची-
जनसुनवाई में एक बच्ची एैसी भी आयी जिसके माता पिता का तलाक हो गया और दोनो ने अलग-अलग विवाह कर लिया। लेकिन उस बच्ची को अकेला छोड दिया। वह बच्ची कलेक्टर कोचर के पास अपनी समस्या लेकर पहुंची उसने बताया कि वह पढना चाहती है लेकिन विघालय में पिता की आईडी और आधार कार्ड लगना हैं। उसके पिता वह नहीं दे रहे हैं वह परेशान है कलेक्टर कोचर ने बच्ची की समस्या को गौर से सुना और तत्काल निराकरण करने के साथ आर्थिक सहायता जो लगातार बच्ची को प्रतिमाह मिले के लिये भी महिला बाल विकास के अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर कलेक्टर कोचर ने बच्ची को पेन,पेंसिल एवं पाठ्य सामग्री भी अपनी तरफ से भेंट की।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव