Jharkhand

चैंबर सेवा ट्रस्ट ने लेप्रोसी कॉलोनी में किया दही, चुरा, तिलकुट, कंबल, वस्त्र का वितरण

सामान का वितरण करते ट्रस्ट के सदस्य

रामगढ़, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । रामगढ़ चैंबर सेवा ट्रस्ट के जरिये प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी चेंबर भवन के सभागार में मकर संक्रांति के अवसर पर लेप्रोसी कॉलोनी के सदस्यों के बीच दही, चुरा, तिलकुट, कंबल, वस्त्र, खिलौने, आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर चेंबर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद सिंह उर्फ वकील सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर पिछले कई वर्षों से चेंबर सेवा ट्रस्ट के जरिये लेप्रोसी कॉलोनी के सदस्यों के साथ मिलकर त्योहार के अवसर पर दही तिलकुट वगैरा वितरित किया जाता है।

उन्हाेंने उन सब का भी त्योहार अच्छे से हो इस सोच के साथ सेवा ट्रस्ट के द्वारा प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर रामगढ़ चैंबर सेवा ट्रस्ट के सचिव दिनेश पोद्दार की ओर से बताया गया कि लेप्रोसी कॉलोनी के लगभग 200 सदस्यों के बीच आज मकर संक्रांति त्योहार के अवसर पर वे लोग दही चुरा तिलकुट आदि का आनंद ले सके। इसलिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने भी बताया कि चेंबर के सभी सदस्यों के जरिये उपस्थित होकर लेप्रोसी कॉलोनी के सदस्यों के साथ धूमधाम से त्यौहार मनाया गया।

इस अवसर पर रामगढ़ चेंबर के उपाध्यक्ष मनजीत साहनी, मानस सचिव मानव चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष गोविंद लाल अग्रवाल, श्याम परशुरामपुरिया, प्रदीप सिंह, आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता), मनजी सिंह, राजू चतुर्वेदी, विष्णु पोद्दार, बालकृष्ण जालान, राजेश अग्रवाल, सुरेश बगड़िया, परशुराम शाह, अनिल अग्रवाल, जेपी सिंह, मनोज अग्रवाल, संजय अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top