Chhattisgarh

कोरबा : आनलाइन रेवन्यू मेनेजमेंट सिस्टम से लैस हुआ निगम, करों का हो रहा आनलाइन भुगतान

आनलाईन रेवन्यू मेनेजमेंट सिस्टम से लैस हुआ निगम, करों का हो रहा आनलाईन भुगतान

कोरबा, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम को देय सभी प्रकार के करों के आनलाइन भुगतान हेतु आनलाईन रेवन्यू मेनेजमेंट सिस्टम से लैस किया गया है।

इसी कड़ी में आज मंगलवार को एक्सिस बैंक के द्वारा निगम को 35 नग पेड टैक्स बिल प्रिटिंग मशीनें उपलब्ध कराई गई है, इन सभी मशीनों का उपयोग निगम के सभी जोन कार्यालयों में तथा राजस्व वसूली हेतु फील्ड में पहुंचे राजस्व कर्मियों के द्वारा आनलाइन कर भुगतान प्रक्रिया के दौरान किया जाएगा।

यहॉं उल्लेखनीय है कि नए वर्ष की शुरूआत 1 जनवरी 2025 से नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा अपने करदाताओं को आनलाइन कर भुगतान की सुविधा दी गई है, तथा निगम द्वारा अपने सभी प्रकार के करों व देयकों का भुगतान आनलाईन सिस्टम के तहत लिया जा रहा है।

आज आयुक्त आशुतोष पाण्डेय की उपस्थिति में एक्सिस बैंक कोरबा के प्रबंधक ने 35 नग टैक्स बिल रसीद प्रिटिंग मशीन निगम को उपलब्ध कराई तथा राजस्व निरीक्षकों, राजस्व कर्मियों को इसका प्रशिक्षण भी दिया। इस अवसर पर एक्सिस बैंक के मैनेजर सुनील पटेल, राजस्व अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, राजस्व निरीक्षक अजय कुमार अग्रवाल सहित निगम के राजस्व विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top