Bihar

मोतिहारी एसपी ने किया सैनिक हेल्प डेस्क का शुभारंभ

सैनिक हेल्प डेस्क का कार्य देखते पुलिस पदाधिकारी

पूर्वी चंपारण,14 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने इंडियन आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स डे के अवसर मंगलवार को देश की सरहद पर तैनात सैनिकों और उनके परिवार की समस्याओं को हल करने के लिए सैनिक हेल्प डेस्क का गठन किया है।साथ ही उन्होने देश की रक्षा में जुटे उन सैनिको को संदेश देते कहा है कि आप निश्चिंत होकर देश की सरहदों की रक्षा करें,आपके परिवार की समस्या और उसका समाधान करने के लिए मोतिहारी पुलिस सदैव तत्पर रहेगी।

उन्होने बताया कि बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सैनिक हेल्प डेस्क शुरू किया गया है,जिसका उद्देश्य सैनिकों को उनकी घरेलू चिंताओं से मुक्त करना है ताकि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन तनाव मुक्त होकर कर सकें। हेल्प डेस्क देश की सेवा में जुटे सैनिको के साथ सेवानिवृत्त सैनिकों व अर्धसैनिक बल के परिवारों की शिकायतों का भी समाधान करेगा।

उन्होने बताया कि सैनिकों के परिवार के सदस्य किसी भी प्रकार की समस्या होने पर एसपी कार्यालय स्थित इस हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और समस्याओं का समाधान भी एक सप्ताह के भीतर किया जाएगा।

सैनिक हेल्प डेस्क का नंबर 8544510813

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top