जम्मू 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु के तहत गोवंश तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए झज्जर कोटली पुलिस की टीम ने गोवंश तस्करी के एक प्रयास को विफल कर दिया है। जिसमें जम्मू से कश्मीर घाटी की ओर आ रहे एक यात्री वाहन टेम्पो ट्रैवलर जिसका पंजीकरण नंबर पीबी04एडी-4995 था से 07 गोवंश को बचाया गया। इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन चालक मौके से भाग गए। आरोपियों द्वारा किए गए कृत्य से विशेष समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है और कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की पूरी आशंका है। 07 गोवंश को बचाया गया और वाहनों को जब्त किया गया। इस संबंध में थाना झज्जर कोटली में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं आम जनता ने गोवंश तस्करों के खिलाफ पुलिस की निरंतर और सख्त कार्रवाई की सराहना की है।
(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी