HimachalPradesh

संगड़ाह में गिरने से व्यक्ति की मोत 

नाहन, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) ।सिरमौर के संगड़ाह उपमंडल के तहत शिव पुर गांव के एक 65 वर्षीय व्यक्ति की गिरकर मोत हो गयी। मृतक की पहचान मीना राम के तौर पर हुई है। सुचना के अनुसार मीना राम माघी त्यौहार मनाकर अपने घर आ रहा था और लौटते समय रास्ते में गिर गया था। लोगो ने उसे अस्पताल संगड़ाह पहुंचाया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषितकर दिया। एस डी एम संगड़ाह सुनील कायथ ने बताया कि पोस्टमार्टम व पुलिस की जाँच में मौत का कारण स्पस्ट नहीं है उसके बाद ही परिजनों को राहत प्रदान की जा सकेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top