Uttrakhand

मकर संक्रांति पर निर्मल संतपुरा में महा कीर्तन दरबार का आयोजन

निर्मल संतपुरा में आयोजन

हरिद्वार, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । कनखल स्थित निर्मल संतपुरा आश्रम गुरुद्वारे में गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व ओर माघ महीने की संक्रांति पर महा कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। गुरुद्वारे में सैकड़ों की संख्या में संगतों ने पहुंचकर श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के आगे माथा टेका। कथा विचार के बाद भाई गुरबाज सिंह हजूरी रागी तख्त श्री केशगढ़ साहेब, भाई संदीप सिंह ने कीर्तन से संगत को निहाल किया।

आश्रम के परमाध्यक्ष संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि माघ महीने की संक्रांति सिक्ख समाज के लिए बहुत बड़ा दिन है। यह बहुत पवित्र महीना है। गुरु अर्जन देव द्वारा श्री हरमिंदर साहिब की नींव रखी गई थी। गुरु गोबिंद सिंह ने 40 मुक्तो को मुक्ति दी जिनकी याद में मुक्तसर साहिब गुरुद्वारा बनाया गया। माघ महीने में तीर्थ स्थान पर जाकर स्नान करने से सारे पाप मिट जाते हैं। इसी तरह से गुरु साहिबों के सिमरन से भी अपना जीवन सुधार सकते हो। काम, क्रोध, लोभ, माया रूपी विकार को गुरु के साथ जुड़कर ही दूर किया जा सकता है।

इस अवसर पर संत मंजीत सिंह, तरलोचन सिंह, महंत मोहन सिंह, इंदरजीत सिंह बिट्टू, हरविंदर सिंह, ज्ञानी सोहन सिंह, सरबजीत सिंह, महेंद्र सिंह, अमरीक सिंह, जगजीत सिंह, सचिन गांधी, कुलदीप सिंह, सरबजीत कौर, कुलवंत कौर, अपनिंदर कौर, नैनी, हरदीप कौर, हरविंदर सिंह रिंकू, अमरजीत सिंह आदि सैकड़ों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top