अयोध्या, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से भगवान श्रीराम लला को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया। इसके बाद समस्त प्रसाद को दर्शनार्थियों में वितरित किया गया। स्नान पर्व होने के कारण मकर संक्रांति पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सरयू में डुबकी लगा कर श्री राम मंदिर में दर्शन कर रहे हैं। सरयू में स्नान का क्रम ब्रह्म मुहूर्त से ही प्रारंभ हो गया। ट्रस्ट ने बताया कि श्रीराम लला के दर्शन को भी अधिसंख्य श्रद्धालु पहुंचे। इसके अलावा प्रतिष्ठा द्वादशी में सम्मिलित होने आए अनेक लोग अभी भी राम नगरी में ठहरे हुए हैं।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय