जोधपुर, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर में भीषण सर्दी का कहर आज लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। पिछले तीन दिनों से यहां बर्फीली हवाएं चल रही है जिससे ठिठुरन बढ़ गई। हालांकि आज दोपहर सूर्य देव के दर्शन हुए जिससे शहरवासियों को सर्दी से मामूली राहत मिली लेकिन ठंडी हवाएं शरीर को भेदती रही।
शहर में ठंड का असर लगातार जारी है। मंगलवार को भी सुबह से ही सडक़ों पर कोहरा छाया रहा। वहीं ठंडी हवाओं के चलने की वजह से ठिठुरन बढ़ गई। सर्दी से बचाव के लिए लोग तरह-तरह के जतन करते हुए नजर आए। शहर में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया। बता दें कि शहर में पिछले तीन दिनों से ठंड का असर बढ़ चुका है। न्यूनतम तापमान भी तीन से चार डिग्री नीचे तक आ चुका है। यहां ठंडी हवाओं के चलने की वजह से ठंड का असर काफी बढ़ चुका है। इसके चलते सुबह के समय कोहरा छाया रहता है। इधर शीतलहर के चलते जोधपुर में 15 जनवरी तक स्कूलों में बच्चों की छुट्टियां की गई है।
(Udaipur Kiran) / सतीश