Madhya Pradesh

मप्रः 24 जनवरी को महेश्वर में होगी कैबिनेट बैठक, तैयारियां प्रारंभ

कैबिनेट बैठक को लेकर कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

खरगोन, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा के अनुरूप लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जन्म जयंती के अवसर पर आगामी 24 जनवरी को महेश्वर में कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा इस बैठक के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मंगलवार को अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में कैबिनेट बैठक के दौरान मंत्रीगणों के आगमन, सुरक्षा, वाहन पार्किंग, ठहरने की व्यवस्था आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, अपर कलेक्टर रेखा राठौर, संयुक्त कलेक्टर सत्यनारायण दर्रो, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग प्रशांत आर्य, सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी, खनिज अधिकारी सावन सिंह चौहान, जिला परिवहन अधिकारी रितु अग्रवाल, उमेश जोशी, निरज अमझेरे उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top