सिलीगुड़ी, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोमवार को आसमान में ड्रोन उड़ रहे थे। फिर मंगलवार सुबह एक बार फिर से न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन इलाके में ड्रोन को उड़ते देखा गया। जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए। मामला संज्ञान में आते ही आरपीएफ ने न्यू जलपाईगुड़ी थाने को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दिया। फिर ड्रोन उड़ने वाली तलाश शुरू किया गया। बाद थाना अंतर्गत भोलामोड़ टी पार्क से ड्रोन उड़ाते छह लोगों को पाया गया। जिसे पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार और मंगलवार दो दिनों से न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन संलग्न इलाके में एक ड्रोन को उड़ते देखा जा रहा था। जिससे इलाके के आम लोग दहशत में आ गये।
मामला संज्ञान में आते ही आरपीएफ ने मंगलवार को न्यू जलपाईगुड़ी थाने को सूचना दी। फिर इसकी सूचना भारतीय सेना, सेना खुफिया विभाग, राज्य पुलिस खुफिया विभाग समेत प्रशासन के विभिन्न स्तरों को दी गई। ड्रोन कौन उड़ा रहा है इसकी तलाश शुरू हो गई। एनजेपी थाने की पुलिस पूरे इलाके में फैल गयी। तभी भोलामोड़ इलाके में कुछ लोगों को ड्रोन उड़ाते देखा गया। जिसके आरपीएफ और एनजेपी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
दरअसल, जिस क्षेत्र में ड्रोन उड़ रहा था वहां एनजेपी रेलवे स्टेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और दूसरी तरफ फुलबाड़ी बॉर्डर है। भौगोलिक दृष्टि से इस क्षेत्र का विशेष महत्व है। जिस वजह से प्रशासन सक्रिय हो गई।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार