अनूपपुर, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा द्वारा महिला तहसीलदार पर की गई की टिप्पणी के विरोध में दूसरे दिन मंगलवार को भी प्रदेश भर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार पर हैं, जिसके बाद राज्य में समस्त राजस्व संबंधी कार्य प्रभावित हो गए हैं।
अनूपपुर जिले के सभी तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने सोमवार को अपर कलेक्टर दिलीप पाण्डेय को ज्ञापन सौंप कर तीन दिन के लिए हड़ताल पर चले गए। नायब तहसीलदार संघ के प्रभारी जिलाध्यक्ष संजय कुमार जाट के अनुसार, 10 जनवरी को राजस्व मंत्री ने एक सार्वजनिक मंच से महिला तहसीलदार का अपमान किया, जिससे पूरे विभाग में रोष व्याप्त है।
तहसीलदारों का कहना है कि वे जनता के राजस्व संबंधी सभी काम पूरी निष्ठा से करते हैं और इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। विरोध स्वरूप सभी तहसीलदारों ने सामूहिक बैठक कर तीन दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला