छिंदवाड़ा, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में ग्राम खुनाझिर खुर्द मंगलवार को दोपहर में एक खेत में निर्माणाधीन कुआं धंस गया, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। कुआं धसकने से तीन मजदूरों के मलबे में दबने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय ने बताया कि खुनाझिर खुर्द में गांव में मंगलवार दोपहर शेषराव डेहरिया के खेत में छह मजदूर कुएं की खुदाई का काम कर रहे थे। इसी दौरान कुआं धंस गया। वहां काम कर रहे 3 मजदूर तो समय रहते बाहर निकल आए, लेकिन 3 मलबे में दब गए। फिलहाल रेस्क्यू जारी है।
(Udaipur Kiran) तोमर