जबलपुर, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । संस्कारधानी जबलपुर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में एक मकान में आग लगने से 10 कुत्तों की जिंदा जलने से मौत हो गई। इस घटना में कुछ पक्षियों की भी जलकर मरने की खबर है, कुछ कुत्तों के गंभीर रूप से झुलसने कि बात सामने आई है। वही घर मे रखा सामान भी जलकर राख हो गया। फिलहाल इस पूरे मामले में पशुप्रेमी की शिकायत पर संजीवनी नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल की रहने वाली काजल कुंडू नामक महिला किसी काम से घर में ताला लगाकर बाहर गई हुई थी तभी किसी अज्ञात कारणों से घर में आग लग गयी और आग ने सभी जानवरों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक डॉग और पक्षियों की मौत हो चुकी थी। काजल ने घर में एक दर्जन से अधिक डॉग और पक्षी पाल रखे थे। इस मामले में काजल ने संजीवनी नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। काजल जबलपुर में कोचिंग पढ़ाने का काम करती है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक