Haryana

हिसार : हांसी में हाईवे से सिटी की तरफ एंट्री वाले खतरनाक प्वाइंट का होगा समाधान

हिसार में एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश देते उपायुक्त अनीश यादव।

एनएचएआई के अधिकारियों को उपायुक्त ने दिए सर्विस लेन बनाने के दिए निर्देश

हिसार, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । उपायुक्त अनीश यादव ने एनएचएआई के अधिकारियों को

हिसार—चंडीगढ़ नेशनल हाईवे

पर सर्विस लेन बनाने की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए है।इस संबंध में उपायुक्त अनीश यादव ने मंगलवार काे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण

(एनएचएआई) के अधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक की है। बैठक में हिसार एसडीएम ज्योति

मित्तल, नारनौंद के एसडीएम मोहित महराणा, हांसी के एसडीएम राजेश खोथ भी मौजूद थे। एनएचएआई

की तरफ से बैठक में विपिन मोंगा तथा ललित कुमार पहुंचे थे, वहीं इस दौरान बैठक में

मारवल सिटी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी मौजूद रहे।

हांसी के एसडीएम राजेश खोथ और नारनौंद के एसडीएम मोहित महराणा ने इस बीच हांसी

एरिया में हादसों का कारण बन रहे एक पॉइंट पर खास तौर पर एनएचएआई और उपायुक्त अनीश

यादव के साथ चर्चा की। जिस पर उपायुक्त अनीश यादव ने तुरंत एनएचएआई के अधिकारियों को

निर्देश दिए कि हांसी के गीता चौक पर मोड की एंट्री राष्ट्रीय राजमार्ग से ठीक की जाएं।

इसी तरह से हिसार में सिरसा रोड से एंट्री मोड को भी ठीक किया जाएं, ताकि सड़क हादसे

ना हो। बैठक में उकलाना के सुरेवाला चौक को लेकर भी चर्चा हुई कि किस प्रकार से वहां

ऐसे इंतजाम किये जाए कि भविष्य में कोई सड़क हादसा वहां ना हो। बैठक के दौरान उपायुक्त

अनीश यादव को नेशनल हाईवे की इस संबंध में तलवंडी राणा बाईपास से लेकर बहबलपुर तक की

ड्राइंग भी दिखाई गई।

उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि एनएचएआई पर वाहन चालकों तथा यात्रियों

का सफर सुरक्षित और सुगम होना चाहिए, इसके लिए ठोस कदम उठाये जाएं। उन्होंने इस दौरान

मारवल सिटी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से कॉलोनी में हाईवे से आवागमन

को लेकर आ रही दिक्कतों पर भी बात की। इस दौरान सर्विस लेन बनाने की मांग पर भी सहमति

भी बनी। जिसके बाद उपायुक्त अनीश यादव ने एनएचएआई के अधिकारियों को इस बाबत अगली कार्रवाई

करने के निर्देश दिए है। उपायुक्त ने निर्देश दिए इस कार्य की प्रगति के बारे में उन्हें

लगातार अपडेट भी किया जाए। उपायुक्त अनीश यादव ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण

(एनएचएआई) के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में सभी अवैध कटों को बंद किया

जाएं, साथ ही ब्रेकरों को तय पैमाने के अनुरूप दुरूस्त किया जाए। इतना ही नहीं, उन्होंने

यह भी निर्देश दिए कि जिला रोड सेफ्टी कमेटी से पास आने वाले एजेंडा पर त्वरित कार्रवाई

करना सुनिश्चित किया जाएं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top