Haryana

जींद : धूमधाम से मनाया मकर संक्रांति का पर्व, शहर में जगह-जगह लगाए गए भंडारे

जरूरतमंद महिलाओं को गेहूं के चैक वितरित करते हुए डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा।

जींद, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिलेभर में मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। लोगों ने अल सुबह उठ कर स्नान किया और फिर मकानों के बाहर अग्रि देवता की पूजा कर परिवार के सुखद भविष्य की कामना की। श्रद्धालुओं ने बुजुर्गों तथा जरूरतमंद लोगों को शाल व गर्म कपड़े भेंट किए और गरीबों को भोजन करवा उन्हें दान दक्षिण दी। असमर्थ महिला कल्याण न्यास ने नरवाना रोड पर ट्रस्ट के 29वें वार्षिक अन्न वितरण समारोह का आयोजन किया।

समारोह की अध्यक्षता ट्रस्ट के प्रधान राहुल शर्मा ने की जबकि बतौर मुख्यअतिथि हरियाणा सरकार के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा व विशिष्ट अतिथि बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवनारायण शर्मा, जाइट जींद के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक बंसल ने शिरकत की। समारोह में जींद शहर के आसपास के 32 गांवों की 85 असमर्थ महिलाओं को एक-एक क्विंटल गेहूं के सरकारी मूल्य के बराबर 2425 रुपये का प्रत्येक महिला को एक-एक चेक दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि संस्था पिछले 29 वर्षों से समाज की बेसहारा एवं असमर्थ महिलाओं की सहायता कर रही है जो एक सराहनीय कार्य है।

उन्होंने असमर्थ महिलाओं को गेहूं बांटने के लिए 21 हजार रुपये की सहयोग राशि देने की घोषणा की व भाजपा नेता वृंदा शर्मा ने उनकी तरफ से महिलाओं को जूते पहनाने के लिए 5100 रुपये की नकद राशि दी। वशिष्ठ अतिथि शिवनारायण शर्मा ने कहा कि यह बहुत ही नेक कार्य है। इस मौके पर रामनिवास अहिरका, अभिषेक बंसल, मा. हरबंस लाल रल्हन, राम प्रकाश मुद्गिल, तेलूराम शर्मा, सत्यनारायण शामदो आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top