West Bengal

रानाघाट में पुलिस का बड़ा अभियान : 2200 किलो मिलावटी हल्दी बरामद, दो गिरफ्तार

मिलावटी हल्दी

कोलकाता, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । रानाघाट पुलिस को मिलावटी खाद्य उत्पादों के खिलाफ चलाए गए अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। शांतिपुर ब्लॉक के बागआंचरा इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार रात को विशेष छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने 2200 किलो मिलावटी हल्दी और भारी मात्रा में हल्दी बनाने के उपकरण बरामद किए। मंगलवार को रानाघाट पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले की जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए मिलावटी हल्दी को चावल के पाउडर और मैदा में हानिकारक रंग मिलाकर तैयार किया गया था, जिसे पैक कर बाजार में बेचा जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने लोकनाथ साहा और उनके सहयोगी परितोष मल्लिक को गिरफ्तार किया है।

रानाघाट पुलिस जिले की एसडीपीओ सबिता गोटियाल ने कहा कि यह मिलावटी हल्दी मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में ऐसे मिलावटी उत्पादों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह अवैध कारोबार काफी समय से चल रहा था। सोमवार रात पुलिस ने विशेष सूचना के आधार पर लोकनाथ साहा की फैक्ट्री पर छापा मारा, जहां चावल के पाउडर, मैदा और हानिकारक रसायनिक रंगों का उपयोग कर हल्दी तैयार की जा रही थी। पुलिस के इस अभियान से इलाके में हड़कंप मच गया है। मंगलवार को दोनों आरोपितों को रानाघाट न्यायालय में पेश कर हिरासत में लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top