Haryana

हिसार : अग्रोहा मेडिकल में सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन लैब का उद्घाटन

लैब का उद्घाटन करते डॉ. डीपी वत्स।

नागरिकों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देना हम सबकी संयुक्त ज़िम्मेदारी

: डीपी वत्स

अत्याधुनिक टेस्टिंग लैब से मरीज़ों को मिलेंगी बेहतर सुविधाए : डॉ. आशुतोष

शर्मा

हिसार, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में पूर्व

राज्यसभा सांसद लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स ने सेंट्रल इनवेस्टिगेशन लैब का उद्घाटन

किया। लैब का उद्घाटन करते हुुए डॉ. डीपी वत्स ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री नायब

सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार, समाज व जिंदल परिवार के सहयोग से नवनिर्मित लैब

महाविद्यालय में आने वाले मरीज़ों के लिए वरदान साबित होगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश

के नागरिकों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएँ देना सरकार व समाज की संयुक्त ज़िम्मेदारी

है जिसे हम सब मिलकर बेहतरीन तरीक़े से निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय

परिवार का यह प्रयास रहता है कि अस्पताल में आने वाले किसी भी मरीज़ को वापस न किया

जाए व उच्च स्तर का स्वास्थ्य लाभ देते हुए उनका उपचार किया जाए। लैफ्टिनेंट जनरल डीपी

वत्स ने महाविद्यालय परिवार के प्रयास की सराहना करते हुए भविष्य में इसी प्रकार अपनी

सेवाएं देते रहने के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित की।

इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित महाविद्यालय के प्रशासनिक निदेशक डॉ. आशुतोष

शर्मा ने बताया कि सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन लैब के बनने से अस्पताल में आने वाले मरीज़ों

को सारे टेस्ट एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे व उन्हें अलग अलग स्थानों पर नहीं जाना

पड़ेगा। इन लैब्स में अत्याधुनिक मशीनों द्वारा सटीक रिपोर्ट भी आएंगी। उन्होंने बताया

कि सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन लैब में पैथोलॉजी लैब, माइक्रोबायोलॉजी लैब और बायो कैमिस्ट्री

लैब को एक साथ स्थापित किया गया है जिसके चलते अब सभी टेस्ट एक ही स्थान पर हो सकेंगे।

इस दौरान डॉक्टर आशुतोष शर्मा ने कहा कि अग्रोहा मेडिकल सरकार पूर्व सांसद

डीपी वत्स, महाविद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती सावित्री जिंदल और समाज के सहयोग से दिन

दोगुनी रात चौगुनी तरक़्क़ी कर इसी प्रकार मरीज़ों को उच्च स्वास्थ्य सुविधाएं देने

के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रहा है। इस दौरान डीएमएस डॉ. शमशेर मलिक, डॉ. करणदीप,

एसडीओ गुलशन मदान व इंजीनियरिंग ब्रांच के सभी इंजीनियर्स के साथ साथ महाविद्यालय के

प्रशासनिक अधिकारी व स्टाफ़ मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top