मुरादाबाद, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । जापान, जर्मनी, इजरायल आदि देशों में भारतीय अभ्यर्थियों के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है। इन देशों में प्रतिमाह अच्छे वेतन के पदों के योग्य अभ्यार्थियों की मांग की गई है।
सेवायोजन विभाग मुरादाबाद के सहायक निदेशक डाॅ. सुशील कुमार ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर तीन देशों में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। जापान में केयरगिवर व केयरटेकर के लिए 116976 प्रति माह, जर्मनी में नर्सिंग के लिए 229525 प्रतिमाह और इजरायल में केयरगिवर एवं पेशंट केयर के लिए 138180 प्रतिमाह वेतन के पदों के योग्य अभ्यार्थियों की मांग की गई है। इस नोटिफिकेशन को को roj-gaarsangam.up.gov.in पोर्टल के होम पेज पर देखा जा सकता है। अभ्यार्थी साइट पर जाकर योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल