Sports

मुरादाबाद के मो. आसिफ सिद्दीकी और पासवान की जोड़ी ने जीती यूपी स्टेट वैटरन बैडमिंटन चैंपियनशिप

क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय में सम्मािनत हाेते यूपी स्टेट वैटरन बैडमिंटन चैंपियनशिप के विजेता मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी

मुरादाबाद, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । यूपी स्टेट वैटरन बैडमिंटन चैंपियनशिप में मुरादाबाद के मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी और पासवान की जोड़ी ने डबल्स में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने फाइनल में आगरा के रितेश ठाकुर और मोहित सोनी की जोड़ी को 21-17 व 21-10 से हराकर चैंपियनशिप जीती। मंगलवार को दोनों विजेता खिलाड़ियों के नेताजी सुभाषचंद्र बोस सोनकपुर स्पाेर्ट्स स्टेडियम में बने क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय में पहुंचने पर स्वागत अभिनंदन किया गया।

प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार सक्सेना ने बताया कि यूपी स्टेट वैटरन बैडमिंटन चौंपियनशिप 10 से 12 जनवरी तक आगरा में आयोजित की गई थी। इसमें मुरादाबाद के मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी और पासवान की जोड़ी ने प्रतिभाग किया था। फाइनल में अव्वल रहे। यह दोनों होनहार खिला़ड़ी अब 16 मार्च से 23 मार्च तक गोवा में आयोजित होने वाली नेशनल बैडमिंटन चौंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम की ओर से प्रतिभाग करेंगे।

मो. आसिफ सिद्दीकी और पासवान का आज क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय में उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डॉ. अजय पाठक व प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार सक्सेना ने स्वागत अभिनंदन किया व मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर फुटबॉल कोच सचिन विश्नोई व लेखाकार अंकित अग्रवाल उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top