CRIME

चाइनीज मांझे के 35 चरखे के साथ एक गिरफ्तार

चाइनीज मांझे के 35 चरखे सहित एक आरोपित को पकडा

जयपुर, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक दुकान में सर्च कर पतंग-डोर के बीच छिपा रखे चाइनीज मांझे के 35 चरखे बरामद किए। पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचने वाले आरोपित को राउंडअप किया है। पुलिस टीम फिलहाल आरोपित से चाइनीज मांझे की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

हेड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि वाटिका रोड पर एक दुकानदार चाइनीज मांझा बेच रहा है। सरकार के प्रतिबंध के बाद भी चाइनीज मांझे की बिक्री को लेकर वाटिका रोड स्थित दुकान पर पुलिस टीम ने पहुंच कर सर्च किया। तलाशी के दौरान पतंग-डोर के बीच छिपा रखे चाइनीज मांझे के चरखे मिले। पुलिस सर्च में चाइनीज मांझे के 35 चरखे मिले। पुलिस ने चाइनीज मांझे के चरखे जब्त कर आरोपित मनोज को राउंडअप किया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top