Haryana

नारनौलः जन समस्याओं की सुनवाई के लिए सरकार ने बनाए कई प्लेटफार्मः मंजीत कुमार 

सीएम विंडो को लेकर अधिकारियों की बैठक लेते सीटीएम मंजीत कुमार।

-सीएम विंडो, जनसंवाद व एसएमजीटी पोर्टल पर आने वाली शिकायतों की सीएम करेंगे समीक्षा

नारनाैल, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार ने आमजन को अपनी शिकायतें व समस्याएं रखने के लिए सीएम विंडो, समाधान शिविर तथा सोशल मीडिया ग्रीवेंस ट्रैकर आदि बेहतरीन प्लेटफार्म बना रखे हैं। इन पर आने वाली शिकायतों का समय पर समाधान किया जा रहा है। इन प्लेटफार्म पर आने वाली शिकायतों की समीक्षा के लिए मंगलवार को नगराधीश मंजीत कुमार ने लघु सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।

सीटीएम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री इस प्लेटफार्म पर मिल रही शिकायतों की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। आगामी 17 जनवरी को फिर से मुख्यमंत्री सीएम विंडो, समाधान शिविर तथा सोशल मीडिया ग्रीवेंस ट्रैकर के संबंध में समीक्षा करेंगे। ऐसे में सभी विभागों के अधिकारी इन प्लेटफार्म पर आने वाली शिकायतों का तुरंत प्रभाव से निपटारा करें। उन्होंने कहा कि सबसे पहले 2022-23 की लंबित शिकायतों का निपटारा करते हुए तुरंत एटीआर दाखिल की जाए।

उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश अनुसार किसी भी प्लेटफार्म पर आने वाली आमजन की शिकायतों को तुरंत प्रभाव से निपटाया जा रहा है। सरकार की प्राथमिकता है कि आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। इसी मकसद को ध्यान में रखते हुए ये प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं। ऐसे में अधिकारी जो भी एटीआर दाखिल करें वह सही होनी चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top