Haryana

जींद : प्रधानमंत्री व कृषि मंत्री को किसानों से बातचीत करके समस्या का समाधान करना चाहिए : बजरंग गर्ग

व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग किसान प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए।

जींद, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल का स्वास्थ्य जाना। पत्रकारों से बातचीत में गर्ग ने कहा कि कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को किसानों से बातचीत करके समस्या का समाधान करना चाहिए।

कई सालों से किसान अपनी मांगों को लिए सड़कों पर संघर्ष कर रही है। पिछले किसान अंदोलन में भी लगभग 750 किसान शहीद हो गए थे और अब किसान अंदोलन में भी दो किसान अपनी जान गवा चुके हैं। बजरंग गर्ग ने डल्लेवाल कि लगातार सेहत खराब होने पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि राष्ट्रीय किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर 50 दिनों से बैठे है। डल्लेवाल की सेहत काफी खराब होती जा रही है, जो बहुत बड़ा चिंता का विषय है। सरकार किसान व आढ़तियों की पूरी तरह से अनदेखी कर रही है।

बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार कहती है कि किसान की फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीद किया जाएगा। जब सरकार किसान की फसल एमएसपी खरीदने की बात कर रही है तो केंद्र सरकार को फसल एमएसपी पर खरीद करने का कानून बनाने में क्या दिक्कत है। हकीकत में किसान अपनी फसल बेचने के लिए मंडियों में धक्के खा रहे है जबकि धान का एमएसपी 2320 रुपये प्रति क्विंटल था। सरकार बड़ी-बड़ी कम्पनियों को लाभ पहुंचाने के लिए किसान व आढ़तियों का नुकसान कर रही है। गर्ग ने कहा कि सरकार अनाज पर आढ़तियों को कमीशन कम करके व कई अनाज पर कमीशन खत्म करके सरकारी मंडियां बंद करने पर तुली हुई है, जो सरासर गलत है। सरकार को किसान की हर फसल मंडी के माध्यम से एमएसपी पर खरीदने का कानून बनाना चाहिए। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल, कैलाश सिंगला, अनंत अग्रवाल, रमेश गर्ग, निरंजन गोयल, मोहित बंसल, बॉबी जिंदल आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top